अगर आप के मसूड़ों से भी लगातार खून आ रहा है तो इससे आपको और भी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे मुंह में सूजन दांतों में दर्द खाने में दिक्कत इत्यादि
मसूड़े से खून आने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें से मुख्यता कारण नियमित रूप से दातों की सफाई ना करना है अगर आप नियमित रूप से अपने दांतो की सफाई नहीं करेंगे जैसे कोई टूथब्रश या फिर दंत मंजन या फिर दातुन
मसूड़े से खून निकलने के अन्य भी कई कारण हो सकते हैं जैसे जोर जोर से बरस करना मसूड़े का छिल जाना या फिर गर्भावस्था या फिर किसी कठोर वस्तु से मुंह में चोट लगना भी मसूड़ों से खून आने का कारण बन सकता है
वैसे तो मसूड़ों से खून आना कोई सामान्य बीमारी नहीं है लेकिन इसके फिर भी बहुत सारे घरेलू इलाज हैं आप इनमें से ट्राई कर सकते हैं क्योंकि घरेलू उपाय ज्यादातर कामयाब रहते हैं आप इन्हें पढ़ कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर यह आपके काम आएगा
अगर आप के मसूड़ों में खून निकल रहा है तो आप विटामिन सी और विटामिन के का भरपूर उपयोग करें विटामिन सी के कुछ प्रोडक्ट जैसे संतरा मीठा आलू गाजर आदि विटामिन के के कुछ पदार्थ जैसे हरा पालक सरसों का साग इत्यादि
अगर आप के मसूड़ों में लगातार खून निकल रहा है तो आप एक गिलास गुनगुने पानी में तीन से चार बूंद नींबू की निचोड़ कर उनका दिन में दो से तीन बार कुल्ला करके भी इससे आपकी मसूड़ों में राहत अवश्य मिलेगी