भूख बढ़ाने के कुछ असरदार नुस्खे
भूख न लगने पर आधा कप मुनक्का एक कप गुनगुने पानी में दो-तीन बार लेने से भूख खत्म हो जाती है।
काला नमक चाटने से गैस दूर होती है और भूख बढ़ती है, यह नमक पेट को भी साफ करता है।
हरड़ के चूर्ण को सोंठ और गुड़ के साथ या सेंधा नमक के साथ लेने से हृदय की जलन दूर होती है।
नीम की पत्तियों के साथ हरड़ का सेवन करने से भूख बढ़ती है और शरीर के चर्म रोग भी नष्ट होते हैं।
लोहबान गुड़ और सोंठ का चूर्ण बनाकर थोड़े से मट्ठे के साथ रोजाना सेवन करने से भूख खुल जाती है।
छाछ का रोजाना सेवन करने से उदासी दूर होती है।
सोंठ के चूर्ण को घी में मिलाकर चाटें और खूब गर्म पानी पीने से भूख मिटती है।
रोज खाना खाने से पहले छिले हुए अदरक को सेंधा नमक के साथ खाने से भूख बढ़ती है।
लाल मिर्च को नींबू के रस में पीसकर चालीस दिन तक दो रत्ती की गोलियां बनाकर रोजाना एक गोली खाने से भूख बढ़ती है।