ठंड के मौसम में होंठ फटने लगते हैं। ऐसे में होठों की खूबसूरती खत्म होने लगती है। अगर आप भी अपने होठों के फटने या काले होने से परेशान हैं तो नीचे दिए गए कुछ आसान टिप्स से आप अपने होठों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
दिन में दो बार ग्लिसरीन को होंठों पर लगाने से लाभ होता है।
इलायची को पीसकर मक्खन के साथ मिलाकर कम से कम सात दिन तक दिन में दो बार लगाएं।
गुलाब के फूलों को पीसकर उसमें मलाई या दूध मिलाकर होंठों पर लगाएं।
नहाने से पहले एक चौथाई चम्मच मूंगफली का तेल हथेली में लेकर हथेली में उंगली से मलें। फिर इससे होठों पर मसाज करें। यह होठों के लिए फायदेमंद होता है।
सोने से पहले सरसों का तेल नाभि पर लगाने से होंठ नहीं फटते।
घी में थोड़ा सा नमक मिलाकर होठों पर लगाने से नाभि होठों का फटना बंद हो जाता है।
आप अपने होठों पर केवल शहद लगा सकते हैं, सूखे होंठों पर ताजा मक्खन लगा सकते हैं।
जायफल, ताजी गुलाब की पंखुड़ियां और ताजा मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं।
जैतून के तेल और वैसलीन को मिलाकर फटे होंठों पर दिन में तीन से चार बार लगाएं। तीन से चार दिनों के नियमित उपचार के बाद आपके होठों की दरारें ठीक होने लगेंगी या भरने लगेंगी।
अगर होंठ ज्यादा फटे हुए हैं तो टमाटर के रस में घी या मक्खन मिलाकर लगाएं। इस उपाय को तब तक जारी रखें जब तक होठों की त्वचा मुलायम न हो जाए।
मौसम कोई भी हो, शरीर में विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स की कमी न होने दें जिससे होठों पर इसका कोई प्रभाव न पड़े। इसके लिए अपने दैनिक आहार में हरी सब्जियां, दूध, घी, मक्खन, ताजे फल और जूस का सेवन करते रहें।