बवासीर के घरेलू उपचार

बवासीर की समस्या हो तो आंवले का चूर्ण शहद के साथ सुबह-शाम सेवन करने से भी शीघ्र लाभ होता है।

एक चम्मच आंवले का चूर्ण शहद के साथ सुबह-शाम सेवन करने से भी बवासीर में लाभ होता है।

मस्सों पर नीम का तेल लगाकर रोजाना 4-5 बूंद पीने से बवासीर में बहुत फायदा होता है।

एक चम्मच धुले हुए काले तिल को ताजे मक्खन के साथ लेने से भी बवासीर में खून आना बंद हो जाता है।

तवे पर 50 ग्राम बड़ी इलायची डालकर भूनते समय जला दें। इस इलायची को ठंडा होने के बाद पीस लें। इस चूर्ण को रोज सुबह खाली पेट पानी के साथ लेने से बवासीर में काफी आराम मिलता है।

हरड़ को गुड़ के साथ नियमित रूप से खाने से भी बवासीर में शीघ्र लाभ होता है।

नागकेशर, मिश्री और ताजा मक्खन बराबर मात्रा में लेकर रोजाना 10 दिनों तक सेवन करने से बवासीर में बहुत लाभ होता है।

जमीकंद को बिना मसाले के देसी घी में भूनकर खा लें, शीघ्र लाभ होगा।

सुबह खाली पेट मूली का नियमित सेवन करने से भी बवासीर समाप्त हो जाती है।

बवासीर की समस्या हो तो ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पिएं।